खड़गपुर ब्यूरो : केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पराक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी खड़गपुर के रसायन अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर श्री रबिब्रता मुखर्जी और सेवानिवृत शिक्षक श्री अशोक कुमार रक्षित रहे। दीप प्रज्वलन और नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और पीसीसी गायन प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने मुख्य अतिथि और अन्य आगंतुकों का स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रो. मुखर्जी ने विद्यार्थियों को सफलता और अंकों के महत्व में अंतर समझाते हुए परीक्षा को तनाव मुक्त उत्सव की तरह लेने का सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खड़गपुर को जिला स्तरीय नोडल केंद्र के रूप में चयनित किया गया जिसमें प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी मिदनापुर के 23 आमंत्रित विद्यालयों में से 12 विद्यालयों के 103 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
क्षेत्र के सभी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय,सीबीएसई स्कूल आमंत्रित किए गए क्विज के प्रश्न ‘ भारत है हम’ कार्यक्रम के 34 एपिसोड में से दिखाए गए 5 एपिसोड पर आधारित थे।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों और शिक्षकों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित “एग्जाम वॉरियर्स” पुस्तक प्रदान की गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।