देहरादून। उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में बार-बार आ रही दिक्कतों की वजह से अभी तक इन मजदूरों को टनल से बाहर नहीं निकाला जा सका है। हालांकि कोशिशें लगातार जारी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी को फोन कर हालात का जायजा लिया।
फोन पर पीएम मोदी ने अभी तक हुए राहत कार्य की जानकारी ली। बताया गया है कि सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअली खुदाई की जा रही है और एक मीटर की मैन्युअल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही पाइप को अब एक मीटर अंदर धकेल दिया गया है। इस काम के लिए अभी 12 लोगों की टीम को लगाया गया है।
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपेरशन से जुड़े नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा कि ऑर्गर मशीन को पूरी तरह से निकाल लिया गया है। बता दें, 12 नवंबर को सुरंगा का एक हिस्सा ढह जाने की वजह से 41 मजदूर अंदर ही फंसे गए। राहत की बात है कि अभी तक सभी मजदूर सुरक्षित हैं।