तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेल नगरी खड़गपुर समेत समूचे जंगल महल में शुक्रवार को ईद की खुशियाँ कोरोना संबंधी सतर्कता के साथ मनाई गई। आम नागरिकों के साथ ही समाज के हर वर्ग के लोग उत्सव में शामिल हुए। दीर्घ रोजे के बाद हर कोई ईद की खुशियों में शरीक तो हुआ, लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए।
जेहन में यह बात रही कि उत्सवी माहौल में भी सतर्कता जरूरी है क्योंकि मानवता पर वायरस का खतरा मंडरा रहा है। मेदिनीपुर कोतवाली पुलिस और महकमे के तमाम अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। थाना प्रभारी ने विभिन्न इमामों व मुस्लिम धर्म गुरुओं को फूलों का गुल दस्ता और मिठाई देकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर खड़गपुर के विधायक दीनेन राय तथा मुस्लिम कमेटी के सचिव अब्दुल वाहेद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।