Pingla :: The 56th annual All India Youth Training Camp of All India Vivekananda Youth Maha Mandal was educative

पिंगला ::शिक्षाप्रद रहा अखिल भारत विवेकानन्द युवा महामंडल का 56वाँ वार्षिक अखिल भारतीय युवा प्रशिक्षण शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के पिंगला स्थित उजान हरिपद हाई स्कूल, अकनागेरिया में 56वें ​​वार्षिक अखिल भारतीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर का मुख्य उद्देश्य एक गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द की भावना को आत्मसात करना है, जो स्वामीजी चाहते थे।

शिविर में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि “मनुष्य निर्माण और चरित्र निर्माण” को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के बीच शिक्षा, अखिल भारत आधारित युवा संगठन, अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल ने शरीर, दिमाग और दिल यानी तीन ‘एच’ – सिर, हाथ और दिल के संतुलित विकास के लिए वर्ष 1967 में अपनी गतिविधियां शुरू कीं।

कोई भी राष्ट्र उचित व्यक्तियों के बिना महान नहीं हो सकता, इसलिए स्वामीजी ने कहा था – हमें मजबूत, तेजस्वी, विश्वासी और मजबूत रीढ़ की हड्डी वाले ईमानदार युवाओं की आवश्यकता है”।

शिविर में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, गुजरात, असम आदि जैसे 12 राज्यों से 1215 से अधिक शिविरार्थी
शिविर में शामिल हुए।

शिविर का उद्घाटन स्वामी हितकामानंदजी महाराज, सचिव, द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महामंडल कोई धार्मिक, सांप्रदायिक, या राजनीतिक संगठन नहीं है।

हमारा मतलब केवल ‘अच्छा बनना और अच्छा करना’ है इस क्रम में रक्तदान शिविर भी लगाया गया है, जहां 266 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया I इस तरह शिविर लघु भारत बन गया जहां महामंडल स्वामी विवेकानन्द के संदेश को प्रसारित करने और उसे कायम रखने तथा उचित मानव जाति के निर्माण के लिए संगठन के आदर्श को अपनाने के प्रयास का संकल्प लिया गया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 7 =