आतंकियों के पेन ड्राइव में मिलीं कई बड़े नेताओं की तस्वीरें, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

कोलकाता। पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है। इस बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए आतंकी रकीब कुरैशी के पेनड्राइव और लैपटॉप से कई बड़े नेताओं की तस्वीरें मिली हैं जिनमें वर्तमान में सत्ता में शामिल कुछ शीर्ष लोग भी हैं।

इसमें न केवल भाजपा बल्कि अन्य दलों के नेताओं की भी तस्वीरें हैं। सूत्रों ने बताया कि ये सारे नेता इनके निशाने पर थे। इन नेताओं पर हमले की योजना बनाई जा रही थी। हावड़ा से पकड़े गए दो आतंकी मोहम्मद सद्दाम और सइद अहमद के साथ रकीब कुरैशी को आमने-सामने बैठाकर लगातार पूछताछ जारी है। इन नेताओं की तस्वीरें क्यों रखी गई थीं और कौन-कौन से लोग इनके निशाने पर थे इस बारे में पता लगाया जा रहा है।

इसके साथ ही इनके अन्य साथियों के बारे में भी जांच पड़ताल में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं। खास बात यह है कि 26 जनवरी के दिन पूरे देश में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है जिसमें राजधानी कोलकाता भी शामिल है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि आतंकियों के पास से जो पेनड्राइव और लैपटॉप मिले हैं उनमें कई बड़े नेताओं की तस्वीरें हैं।

इसमें पश्चिम बंगाल के भी कुछ नेता शामिल हैं इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इनसे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आतंकियों की क्या कुछ योजनाएं थी यह भी पता लगाने में सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =