पेट्रोल और डीजल फिर हुआ 15-15 पैसे सस्ता

नयी दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में नरमी के मद्देनजर रविवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन दिनों के बाद फिर से 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी। इससे पहले बुधवार को इन दाेनों की कीमतों में सात दिनों के बाद 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने और अनुमान के अनुरूप अर्थव्ययवस्था के पटरी पर नहीं लौैटने के कारण बने दबाव के कारण शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी थी।

सप्ताहांत पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेट क्रुड 0.40 डॉलर प्रति बैरल उतकर 73.61 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.70 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

  •  शहर       पेट्रोल    डीजल
  • दिल्ली    101.34    88.77
  • मुंबई       107.26    96.19
  • चेन्नई        98.96      93.26
  • कोलकाता 101.62   91.71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =