कोलकाता : भारतीय करेंसी नोटों पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाए जाने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। 95 साल के स्वतंत्रता सेनानी हरेन बागची विश्वास ने कलकत्ता हाईकोर्ट में ये जनहित याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने कहा है कि नोटों पर महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी होनी चाहिए। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से इस पर जवाब देने को कहा है। कोर्ट फरवरी, 2022 में मामले की अगली सुनवाई करेगा।हरेन विश्वास ने अपनी जनहित याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उचित मान्यता नहीं दी है।
ऐसे में भारतीय करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तरह ही नेताजी की तस्वीर छापी जानी चाहिए। चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने इस याचिका को सुना। कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तूर ने इसे लेकर हलफनामा दाखिल करने के लिए आठ सप्ताह का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के आग्रह को स्वीकार करते हुए कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए अगले साल 21 फरवरी की तारीख दी है। अब इस मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी।