हावड़ा अस्पताल में पेयजल की समस्या से परेशान हैं लोग

Kolkata Hindi News, कोलकाता। हावड़ा अस्पताल में पानी की समस्या देखने को मिल रही है। मरीज के परिजनों को खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में मरीज के परिजन अस्पताल में लगे नल के पास जा जरूर रहे है, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

बता दें कि हावड़ा स्टेट जनरल हॉस्पिटल, इस इलाके का सबसे बड़ा अस्पताल है। हालाँकि  हावड़ा जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का दावा है कि अस्पताल में पानी की समस्या उतनी नहीं है, जितनी बताई जा रही है।

वहीं, मरीजों के परिजनों दावा है कि हावड़ा अस्पताल के आपातकालीन विभाग में  जहां  नल लगा है,  पीने योग्य पानी की व्यवस्था है, लेकिन दूसरी जगहों में पानी की व्यवस्था नहीं है।

इसी वजह से मरीज के परिजन पानी खरीदकर पिने को मजबूर हैं।  सीएमओएच डॉ. किशलोय दत्त ने दावा किया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी पीएचई को इस विषय में सूचित किया था त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =