देहरादून। मुस्लिम दुकानदारों को शहर से बाहर निकालने के आरोपों के बाद उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में कथित ‘लव जिहाद’ के ख़िलाफ महापंचायत आयोजित करने को लेकर हिंदुत्ववादी संगठन अड़े हुए हैं। अंग्रेज़ी अख़बार ‘द टेलीग्राफ’ सूत्रों के हवाले से लिखता है कि ज़िलाधिकारी अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी ने आयोजकों से महापंचायत आयोजित न करने की अपील की थी जिसको उन्होंने नहीं माना है।
इसके बाद स्थानीय रिपोर्टरों ने यदुवंशी के हवाले से बताया कि प्रशासन ने महापंचायत की अनुमति नहीं दी है और वो धारा 144 लागू करने पर विचार कर रहा है। एक हिंदुत्ववादी व्यापारी संगठन पुरोला व्यापार मंडल के प्रमुख बृजमोहन चौहान ने अख़बार से कहा कि महंपचायत अपने समय पर होकर रहेगी और ये महापंचायत हमने नहीं बल्कि आम लोगों ने बुलाई है। उत्तरकाशी में 15 जून को ये महापंचायत होनी है।