मणिपुर की घटना के विरोध में अलीपुरद्वार में शांति जुलूस आयोजित

अलीपुरद्वार। मणिपुर में हुई घटना के विरोध में रविवार की दोपहर कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा इलाके में शांति जुलूस निकाला गया। कालचीनी यूनाइटेड चर्च की ओर से रविवार शाम 5 बजे हासीमारा इलाके में शांति जुलूस निकाला गया। इस दिन के जुलूस में लगभग ढाई हजार लोगों की मौजूदगी देखी गयी।

मणिपुर कांड के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने निकाली रैली, चर्च में किया प्रार्थना, दोषियों को सजा दिलाने की मांग

सिलीगुड़ी। मणिपुर की घटना के विरोध में आदिवासी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सिलीगुड़ी महकमे के फांसीदेवा ब्लॉक के घोषपुकुर रोजा मिस्टिका कैथोलिक चर्च से आज मणिपुर कांड के विरोध में एक रैली निकाली गयी। रैली चर्च से शुरू होकर मैनाली जोट होते हुए घोषपुकुर पहुंचकर समाप्त हुई।

यहाँ उपस्थित लोगों ने मणिपुर कांड की शिकार महिलाओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर चर्च के फादर एडवार्क क्रिर्केटा, रीना एक्का समेत कई लोग उपस्थित थे। आज की विरोध रैली में छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं शामिल हुईं। बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए चर्च के फादर एडवार्क क्रिरकेट्टा ने कहा कि मणिपुर की घटना बेहद निंदनीय है और यह वांछनीय नहीं है।

हम दोषियों को उचित सजा देने की मांग करते हैं। आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर रीना एक्का ने कहा कि ‘मणिपुर में महिलाओं पर हिंसा निंदनीय है, मैं प्रशासन से अपील करूंगी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इस दिशा में कारगर कदम उठाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 17 =