पवार ने बयान देने से पहले ममता से संभवत: बात की होगी: सौगत रॉय

कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस के साथ मतभेद भुलाने को लेकर बयान देने से पहले संभवत: पश्चिम बंगाल की मुख्मयंत्री ममता बनर्जी से बात की होगी। पवार ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी राष्ट्रीय हित में कांग्रेस से अपने मतभेद भुलाने और 2024 के आम चुनाव से पहले साथ मिलकर विपक्षी दलों का एक गठबंधन बनाने को तैयार हैं।

रॉय ने कहा, ‘‘यह एक अच्छा बयान है। शरद पवार देश के एक वरिष्ठ नेता हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्होंने हमारी पार्टी प्रमुख (ममता बनर्जी) से बात किए बिना यह बयान दिया होगा।’’ पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सुखेन्दु शेखर रॉय ने हालांकि पवार के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

राय ने कहा, ‘‘शरद पवार के बयान पर मैं कैसे कोई टिप्पणी कर सकता हूं। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के संबंधों में पिछले साल इतनी कड़वाहट हो गई थी कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने कांग्रेस को ‘‘असमर्थ और अक्षम’’ करार दिया था। विपक्षी एकता को झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उप-राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला भी किया था। उसका आरोप था कि कांग्रेस ने बगैर चर्चा किए उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − seven =