गंगा पर आधारित ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लीजिए, पुरस्कार व प्रमाण पत्र पाइए

हुगली, संवाददाता : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार एवम ट्रीक्रिज फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित गंगा पर आधारित ऑनलाइन गंगा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि 8 मई 2021 से बढ़ा कर 22 मई 2021 तक खेलने की तिथि सुनिश्चित की गई है। नेहरू युवा केन्द्र हुगली के अन्तर्गत नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Project) की जिला प्रभारी रीमा सामन्त के नेतृत्व मे हुगली के 2600 से अधिक गंगादूत इसके लिए ” गंगा ग्राम ” में पंजीयन करा चुके हैं। प्रतियोगिता मे खेल कर सार्टिफिकेट पाने में भी हिस्सा ले रहे हे।

नमामि गंगे परियोजना की जिला प्रभारी रीमा सामंत ने बताया कि प्रतिभागी www.gangaquest.com पर आपना नाम रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इस खेल के माध्यम से आप मनोरंजन के साथ गंगा के बारे में अपना ग्यान भी बढ़ा सकते हैं। यही इसका मुख्य उद्देश्य है। प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। क्विज खेलने के बाद प्रतिभागी खुद ही अपना प्रमाण पत्र डाउन लोड सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + ten =