Participants from Kharagpur showed their skills in International Karate Championship

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में खड़गपुर के प्रतिभागियों ने दिखाए कमाल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोलकाता में आयोजित तीसरी खेलो इंडिया खेलो इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर के प्रतिभागियों ने कमाल दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किए।

किड्स कराटे अकादमी, खड़गपुर के कोच सेंसेई राहुल बरुआ ने कहा कि खड़गपुर से पहली बार हमारे 9 छात्र “इंटरनेशनल चैंपियनशिप” खेलने गए थे आर 12 मेडल जीतने में सफल रहे ।

विद्यार्थियों ने कुल 12 पदक जीत लिए I 4 स्वर्ण पदक , 4 रजत पदक और 4 कांस्य पदक जीतने पर शहर वासियों को गर्व है।

Participants from Kharagpur showed their skills in International Karate Championship

सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में गोल्ड मेडल कुमाइट, दिब्यजीत- गोल्ड मेडल कुमाइट, राजू- गोल्ड मेडल कुमाइट, देब- गोल्ड मेडल कुमाइट, मनाली- सिल्वर काटा और कुमाइट, अरात्रिका – सिल्वर कुमाइट और काटा ब्रॉन्ज,.स्वर्णवा – रजत कुमाइट और काटा कांस्य, अरुशी – कांस्य कुमाइट, कोहिनूर सफल खिलाड़ियों में शामिल हैँ I शहर वासियों के लिए यह गर्व की बात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 11 =