कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपनी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर बरामद हुए करोड़ों रुपये को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। सोमवार को उन्हें अलीपुर की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। यहां न्यायालय से निकलते समय दब मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि आप की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के घर करोड़ों करोड़ों रुपये कैसे आए, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप खुद ही पता लगाइए।
इसके अलावा अभिषेक बनर्जी की कल से शुरू हो रही जनसंपर्क यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि अभिषेक बनर्जी सफल हों। उनका सब कुछ अच्छा हो। उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल 22 जुलाई को पार्थ और अर्पिता के घर ईडी ने तलाशी अभियान के दौरान जब 21 करोड़ रुपये बरामद किया था।
तब पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था। ईडी के हाथों गिरफ्तारी के छह दिनों के बाद ही पार्थ चटर्जी को पार्टी से निकाल दिया गया था और उन्हें निकालने की घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अभिषेक बनर्जी ने की थी।