तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सामाजिक संस्था ‘ मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसायटी ‘ ने शुक्रवार को महिला दिवस पर पांशकुड़ा स्टेशन की महिला समाचार पत्र विक्रेता अल्पना दंडपत को विशेष सम्मानसे सम्मानित किया।
पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत पांशकुड़ा नगर पालिका के सुरनंका इलाके की रहने वाली अल्पना देवी तीस साल से अधिक समय से पांशकुड़ा स्टेशन पर अखबार बेचकर अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।
उन्होंने यह काम अपने पति जयदेव दंडपत के साथ शुरू किया था I पति के बीमार पड़ने के बाद वह अकेले ही अपना गुजारा कर रही थीं। उन्होंने इकलौती बेटी की शादी की।
उसने बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपने पति की सेवा की। वे स्वयं घुटनों के दर्द से बहुत परेशान हैं, फिर भी जीवन संघर्ष की राह पर आगे बढ़ रही हैं।
इस अवसर पर क्विज सेंटर की ओर से अल्पना देवी को प्रशस्ति पत्र, साड़ी, शॉल, फूल, पौधे, मिठाई देकर सम्मानित किया गया I इसके अलावा हरिनाम संकीर्तन कलाकार आश्रमिका छाया मुखर्जी और आरपीएफ कर्मी प्रगति कुमारी को भी सम्मानित किया गया I
वहीं क्विज सेंटर के तीन सदस्यों अल्पना देबनाथ बसु, अंतरा बसु जाना और कमलिका सामंत को सम्मानित किया गया I वक्ताओं ने कहा कि संगठन की अन्य महिला सदस्यों को महिला दिवस का उपहार एक-दो दिन के भीतर प्रश्नोत्तरी केंद्र द्वारा वितरित कर दिया जाएगा।
साथ ही इसी दिन कक्षा 11 विज्ञान अनुभाग की पुस्तकें दो भावी माध्यमिक परीक्षार्थियों को सौंपी जाएंगी I कार्यक्रम में क्विज सेंटर की ओर से गौतम बसु, सुभाष जाना, आलोक माईती, अपूर्व कुमार जाना,
सुदीप कुमार खांडा, निखिलेश सामंत, सौनक साहू, शुभ्रांशु शेखर सामंत, मृत्युंजय सामंत, गौतम नंदा, मुकुल प्रसाद पाल, भार्गव सरकार, मनोरंजन मन्ना, सौमित्र मन्ना, नव कुमार साव आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अंजन मंडल ने किया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।