नयी दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के खाप पंचायत नेता यहाँ जंतर-मंतर पर बैठक कर आगे की रणनीति बना रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को जंतर मंतर पहुँचने पर कहा कि खापों के नेता यहाँ बैठक कर आगे की रणनीति बनायेंगे। उन्होंने कहा,“ इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी होनी चाहिए।
खाप पंचायतों के नेताओं की बैठक के बाद आगे की रणनीति और निर्णयों के बारे में बताया जाएगा। खाप पंचायतों के दिल्ली में पंचायत करने के मद्देनज़र राजधानी से लगने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किये हैं और भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
धरने में बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने खिलाड़ियों के समर्थन में कैंडल मार्च निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा “आज शाम को सात बजे पूरे देशवाशियों से अपील है कि अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालें।”