कोलकाता। भोजपुरी फिल्म जगत के दिलो पे राज करने वाली अभिनेत्री’ पल्लवी गिरी’ को वाराणसी में ग्रीन सितारा अल्बम अवार्ड शो में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड देकर नवाजा गया। उनकी भोजपुरी अल्बम सांग’ हमके दुल्हिन बनाल न त दोसर लेकर जाई’ जो की वर्ल्ड वाइड म्यूजिक कंपनी के द्वारा बनाई गई थी और दूसरा मेहरारू दाल भात नही’ जैसे गीतों को लेकर अवार्ड देकर समानित किया गया। इसके लिए पल्लवी गिरी ने ग्रीन सितारा टीम को धन्यवाद करते हुए अपने चाहने वाले को भी आभार व्यक्त किया।
पल्लवी गिरी इन दिनों भोजपुरी फिल्मो की सूटिंग में लगातार ब्यस्त है। जिसमे से बहुत जल्द रिलीज के कगार पे ये सारी फ़िल्म मैं तेरा दीवाना , गंगा राज , भैया जइसन केहू नही , दीवाना मैं या तू , छठी मैया सारी फिल्में है। #palvigiri #bhojpuri #awards #dulhinbanala #actresses।