खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर सदर प्रखंड स्थित इलाहिया उच्च मदरसा (यूएम) के ‘बेगम रोकैया कन्याश्री क्लब’ द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता मिड डे मील के बाद शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में पांचवीं से दसवीं कक्षा के कुल 38 विद्यार्थियों ने भाग लिया। ड्राइंग का विषय था ‘बाल विवाह रोकथाम’।
यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में हुई। प्रधानाध्यापक शेख नूर आलम ने कहा, “कोरोना के बाद जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में स्कूल छोड़ने वालों और बाल विवाहों की संख्या कुछ हद तक बढ़ गई है। कन्याश्री क्लब की ओर से शिक्षण संस्थान की छात्राओं को बाल विवाह के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है।
मदरसे के सहायक शिक्षक नरसिंह दास ने अन्य लोगों के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता का सुचारू संचालन किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने बाल विवाह को अभिशाप बताया।