हावड़ा, उमेश तिवारी। Kolkata Desk : मध्य हावड़ा के विजयानन्द पार्क में कोरोना मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आज ऑक्सीजन पार्लर का उद्घाटन किया गया। सहकारिता मंत्री अरुप राय ने ‘चलो पालटाई’ नामक संस्था की मानवीय पहल ‘प्राणवायु’ का उद्घाटन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां उन मरीजों ऑक्सीजन दिया जायेगा जो कोरोना जाँच में निगेटिव या पॉजिटिव हैं और उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। इस पार्लर में कुल 10 बेड लगाये गए हैं। मंत्री ने कहा कि हावड़ा में कई जगहों पर विभिन्न माध्यमों से कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हावड़ा स्वास्थ्य विभाग व हावड़ा सिटी पुलिस के संयुक्त सहयोग से इस पार्लर को चलाया जा रहा है। सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जरुरतमंदों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जाएगी।