मालदा। लाख रुपए में मिल रहे हैं तृणमूल का टिकट। इस आरोप पर सत्ताधारी तृणमूल के प्रधान और उपप्रधान ने पार्टी छोड़ दी। सोमवार की दोपहर मालदा के मालतीपुर स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में ज्वाइनिंग मीटिंग हुई। दावा किया जा रहा है कि प्रधान व उपप्रधान समेत 5 सौ से अधिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। मालदा के मालतीपुर विधानसभा के गौरहंड, ग्राम पंचायत तृणमूल प्रधान डॉली मंडल व उप प्रधान पंचानन दास भाजपा में शामिल हुए हैं।
पंचायत चुनाव से पूर्व नामांकन के तीसरे दिन मालतीपुर पर जोरदार दलबदल कार्यक्रम आयोजित किए गए है। क्योंकि यह इलाका जिला तृणमूल अध्यक्ष का गढ़ है। स्वाभाविक रूप से सत्तारूढ़ दल तृणमूल असहज है।
हालांकि चांचल-2 ब्लॉक के तृणमूल कमेटी के महासचिव अब्दुल हई का दावा है कि तृणमूल साफ सुथरी छवी वाले लोगों को टिकट दे रही है। बागी नेताओं ने टिकट नहीं मिल पाने के कारण पार्टी छोड़ दी। भाजपा टिकट का लालच दिखाकर ज्वाइन कर वोट का बाजार गर्म कर रही है। उनके दलबदल से तृणमूल कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।