बदलाव के दौर से गुजर रहा है ओटीटी प्लेटफॉर्म : रिद्धि डोगरा

मुंबई। ‘असुर’, पिचर्स 2 और हाल ही में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘बदतमीज दिल’ में अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने कहा, कि उन्‍हें लगता है, कि ओटीटी माध्यम बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने ओटीटी पर बात करते हुए आईएएनएस को बताया कि ओटीटी मुख्य रूप से व्यक्तिगत देखने के लिए है। लेकिन मुझे लगता है कि इसका उल्‍टा हो रहा है। ऐसे कई शो बनाए जा रहे हैं जो पूरे परिवार के साथ आप देख सकते हैं।

‘असुर’ के साथ ओटीटी पर अपनी शुरुआत के बाद से अभिनेत्री ने लीक से हटकर विषयों को चुना है। उन्होंने कहा कि जब मैं टीवी छोड़करओटीटी में आई थी तो मैंने वहां अपने काम के माध्यम से अपनी पहचान बनाई। रिद्धि ने आईएएनएस से कहा, ”मैं सेट पर जाने से पहले अपनी टीम के साथ किरदारों में समय लगाती हूं।

सेट पर मैं यथासंभव तैयार रहना पसंद करती हूं।” अभिनेत्री ने कहा कि ”जहां तक कंटेंट की बात है तो हमारा शो उस दिशा में एक निश्चित प्रयास करता हैं, जिससे दर्शक इससे जुड़ने पर मजबूर हो जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 12 =