कोलकाता के सुप्रसिद्ध खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज के आईक्यूएससी के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विद्यार्थियों से क्लास में न मिलने के कारण इस दीक्षारंभ कार्यक्रम की मदद से विद्यार्थियों और शिक्षकों का सामान्य परिचय कराया गया और उन्हें जीवन में कैसे आगे बढ़ना है इसके बारे में समझाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट अॉफ कल्चरल के सेक्रेटरी स्वामी सुपर्णानंदजी महराज ने कहा कि शिक्षा द्वारा ही मनुष्य का विकास संभव है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुबीर कुमार दत्ता ने कहा कि शिक्षा चरित्र निर्माण का कार्य करती है।किसी भी समाज की प्रगति का आधार है शिक्षा।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. शिउली विश्वास और प्रो. अनामिका नंदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ शुभ्रा उपाध्याय ने दिया।