श्री जैन विद्यालय में अंतर-वर्गीय एसजेवी किंग्स लीग चैंपियन 2024-अंडर 17 एवं 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

हावड़ा। खिलाड़ियों एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए हावड़ा के श्री जैन विद्यालय में अंतर-वर्गीय एसजेवी किंग्स लीग चैंपियन 2024– अंडर 17 एवं 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 दिनों तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में नवीं-दसवीं तथा ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के सभी वर्गों के छात्रों के बीच कई मैच खेले गए। आज हावड़ा के श्री जैन विद्यालय के क्रिकेट मैदान पर फाइनल मैच खेला गया।

फाइनल मैच का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सचिव सरदारमल कंकरिया तथा विद्यालय के सचिव ललित कांकरिया जी ने किया। कांकरिया जी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ग्रहण करायी। मैच में टॉस जीत कर अंडर 17 में दसवीं कक्षा के छात्रों ने जीत हासिल की। दूसरी तरफ अंडर 19 में टॉस जीत कर ग्यारहवीं के छात्रों ने बैटिंग के साथ पारी शुरू किया जिसमें 53 रन का लक्ष्य बारहवीं कक्षा के टीम को मिला, 12वीं के छात्रों ने मात्र एक विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल किया और इस प्रतियोगिता में विजयी घोषित हुए।

विद्यालय का छात्र अंशुल तिवारी मैन ऑफ द मैच घोषित हुआ। विजयी टीम को कप एवं शील्ड देकर मुख्य अतिथि सरदारमल कांकरिया, सचिव ललित कांकरिया, प्रिन्सिपल इंदू जोसेफ चौधरी ने उनका उत्साहवर्धन किया। इस विशेष अवसर पर उपस्थित रहीं समाज सेविका शशि कांकरिया, बालिका विभाग की प्रिन्सिपल मौसमी घोषाल, विद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार तिवारी, संजय सिंह, सतीश सिंह, इंद्राणी गांगुली, अनामिका तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक बिनोद सिंह, अनिल तिवारी एवं सोमेन चक्रवर्ती की भूमिका अहम रही। मैच की कमेंट्री विद्यालय के वरिष्ठ छात्र अभिषेक सिंह एवं 12वीं के छात्र पीयूष साव ने किया। विद्यालय की प्रिंसिपल इंदु जोसेफ चौधरी ने जीवन में खेल और खेलों की उपयोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी टीम के छात्रों का मनोबल बढ़ाने का काम किया। अंत में विद्यालय के सचिव ललित कांकरिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =