कोलकाता। ज़ोन के तहत लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 के रिजन 3 जोन 7 ने स्वास्थ्य शिविर लगाया, जिसमें मधुमेह, ब्लडप्रेशर, दंत चिकित्सा, चक्षु परीक्षण एवं जनरल डाक्टरों की टीम उपस्थित थी। शिविर का उद्घाटन मंत्री श्री अरूप राय ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन श्री सुजय चक्रवर्ती, पूर्व मेयर श्री श्यामल मित्रा, पूर्व पार्षद श्रीमती मल्लिका राय चौधरी एवं श्री शैलेश राय मौजूद रहे।
इस शिविर में 500 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम ज़ोन चेयरपर्सन लायन नीरज कनोई और लायन प्रकाश मूँधड़ा की देखरेख में हुआ और इसमें रीजन चेयरपर्सन लायन राम अवतार गुप्ता, वेस्ट के अध्यक्ष लायन नागेश अग्रवाल एवं उमा अग्रवाल, लायन कुसुम मूँधड़ा, लायन किशोर राठी एवं मीना राठी, लाईफगार्ड से लायन हर्ष पोद्दार की उपस्थिति अहम रही।
जरूरतमंद को दी सिलाई मशीन
लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट की ओर से दिनांक 10/12/23 को विवेक विहार, हावड़ा क्लब हाउस में ज़ोन चेयरमैन लायन नीरज कनोइ की उपस्थिति में लायन राकेश कुमार डोसी द्वारा एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन प्रदान की गई ताकि वह अपना स्वरोज़गार कर सके। लायन उमा अग्रवाल लायन राकेश डोसी, बबिता डोसी, लायन श्याम बाहेती की उपस्थिति में सेवा कार्य किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।