कोलकाता। कॉन्फरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ईस्टर्न क्षेत्र, एआईसीटीई और एसोसिएशन ऑफ इंडियन युनिवर्सिटिस की ओर से तृतीय ईस्ट समीट 8-9 नवंबर को राज कुटीर में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह का विषय हाउ इंडस्ट्री लेड रिसर्च इज शेपिंग दि फ्यूचर रहा।उद्घाटन सेशन में स्वागत वक्तव्य उज्जल चक्रवर्ती चेयरमैन सीआईआई ईआर एजुकेशन स्कील टाटा स्टील लिमिटेड, विषय प्रवेश मदन मोहनका मेंटर सीआईआई ईस्टर्न रिजन एजुकेशन एक्जीक्यूटिव चेयरमैन टेगा इंडस्ट्री लिमिटेड ने इंडस्ट्री को भविष्य में आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से अपनी बात रखी।
विशेष वक्तव्य में संदीप कुमार सीआईआई चेयरमैन वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल एंड मैनेजिंग डायरेक्टर टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एंड्रयू अलेक्जेंडर फ्लेमिंग डेप्युटी हाई कमिश्नर ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमीशन, डॉक्टर सुकांत मजूमदार हॉनरेबल मिनिस्टर ऑफ स्टेट मिनीस्टरी ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, सिमरप्रित सिंह को चेयरमैन, सीआईआई ईस्टर्न रिजन एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट सब समिति एंड डायरेक्टर जेआईसी ग्रुप रहे।
दूसरे सेशन का विषय भारत में सौ विजन, तृतीय सेशन स्किल कनेक्शन बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल में बात की गई। जिसमें उज्जल चक्रवर्ती, प्रोफेसर सायबल चट्टोपाध्याय डायरेक्टर इनचार्ज आईआईएम कोलकाता, डॉ. ममता रानी अग्रवाल एडवाइजर एआईसीटीई, डॉ. वी एम एस आर मूर्ति डायरेक्टर आईआईईएसटी शिवपुर रामप्रसाद घोष- एक्जिक्यटिव डायरेक्टर पीडब्ल्यूसी, प्रो. समीत राय चांसलर एडमस युनिवर्सिटी, डॉ. समीरन चट्टोपाध्याय वाइस चांसलर टेक्नो इंडिया युनिवर्सिटी, डॉ. सत्यजीत चक्रवर्ती प्रो. चांसलर प्रो. वाइस चांसलर युनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कोलकाता जयपुर।
निर्माल्य खां हेड कोलकाता एंड भुवनेश्वर केपजमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, डॉ. सौविक भट्टाचार्य इंटरनेशनल एडवाइजर काठमांडू युनिवर्सिटी एडवाइजर चांसलर एमिटी युनिवर्सिटी नोएडा कोलकाता कैम्पस, डॉ. अनिर्बान चक्रवर्ती हेड रिसर्च प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, डॉ. अर्पन पॉल चीफ साइंटिस्ट टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज, डॉ. माधुरी दूबे फाउंडर डायरेक्टर नेशनल स्कील नेटवर्क, सायबल सिन्हा रिजनल बिजनस हेड टीसीएस, प्रवेश दूदानी फाउंडर एंड सीईओ मेधावी स्कील युनिवर्सिटी, कैप्टन अमिताभ हेड स्कील टाटा स्टील फाउंडेशन।
देबाशीष मजूमदार फ्युजीसॉफ्ट जापान कंट्री हेड, प्रो. दिलीप शाह रेक्टर डीन भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज, चरणप्रीत सिंह फाउंडर प्रैकसिस बिजनस स्कूल, डॉ. भारत भूषण वाइस प्रेसीडेंट एंड सीआईओ प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड, प्रो. अमलान चक्रवर्ती डायरेक्टर ए.के. चौधरी स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी ऑफ केलकाटा, कीर्ति धानुका जनरल मैनेजर मेरीट्टो, प्रो. डॉ. योगेश कुमार सिन्हा प्रिंसिपल ओम दयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स।
भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज रेक्टर और प्रो. दिलीप शाह ने कार्यक्रम के सातवें सेशन में “इनोवेशन अप्रोच टू करिकुलम डिजाइन इन दि एज ऑफ जेनेरेटिव एआई” विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि डिग्री आधारित शिक्षा नीति में बार-बार नया बदलाव आने से सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को समझने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए हमें समानांतर अलग अलग तौर पर एआई विषयक विषयों जैसे चैट जीपीएस, एआई, गूगल, माइक्रो सॉफ्ट आदि को रखना होगा जिससे बच्चे उसको अच्छे ढंग से सीख सकें। नयी टेक्नोलॉजी की बारिकियों पर चर्चा नहीं उसका उपयोग करवाने की मांग है।
शार्ट कोर्सेज द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी को भी सीखना होगा तभी संभव है कि आने वाली पीढ़ी एआई की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकती है। इस पैनल में प्रेक्सिस के संस्थापक चरणप्रीत सिंह और मॉडरेटर फ्युजीसॉफ्ट के हेड देबाशीष मजूमदार रहे। प्रश्नोत्तर में भी दोनों पैनलिस्ट ने सार्थक जवाब दिए। इस कार्यक्रम में भवानीपुर कॉलेज की प्रातःकालीन कॉमर्स की समन्वयक प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी और हिंदी की प्रोफेसर डॉ. वसुंधरा मिश्र उपस्थित रहीं। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम राज कुटीर में आयोजित किया गया था। मॉडरेटर देबाशीष मजूमदार ने प्रो. दिलीप शाह को एजूकेशन ईस्टर्न समिट 2024 का मोमेंटो प्रदान किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।