कोलकाता। अंगदान को बढ़ावा देने वाली प्रमुख संस्था बंगाल आर्गन डोनेशन सोसाइटी ने फोर्टिस हास्पिटल के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा उनका उत्साहवर्धन करना था। कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता अपोलो हास्पिटल के लिवर इंटेंसीविस्ट और गैस्ट्रो केयर के हेड डा इन्द्रजीत तिवारी जी कर रहे थे।
अपने संबोधन में डा. तिवारी ने कहा कि मृतक के अंगदान से किसी को पुनर्जीवन मिल सकता है समाज के हर वर्ग को आगे आकर इसका समर्थन कर जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर फोर्टिस हास्पिटल के डा आशीष मुखर्जी ,अपोलो हास्पिटल के ज्वाइंट डायरेक्टर पार्थों भट्टाचार्य,आई एल एस की सी ई ओ डा निवेदिता चटर्जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद स्पोर्टिग क्लब के अध्यक्ष सीए सुभाष प्रसाद, सूफी फाउंडेशन की सोफिया खान, सांच फाउंडेशन की संचिता सक्सेना एवं कोलकाता न्यूज नेटवर्क के विवेक शुक्ला प्रमुख थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेश साह कर रहे थे।