Only four Indians have scored Test centuries at the Gabba ground so far

गाबा मैदान पर अब तक सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं टेस्ट शतक

कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा मैदान पर खेला जाएगा। गेंदबाजों के लिए अनुकूल इस उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा होगी। 2021 में भारतीय टीम ने इसी मैदान पर टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया था।

मैच से पहले हम आपके लिए रोचक तथ्य लेकर आए हैं। गाबा में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां अब तक केवल चार भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। ये चार बल्लेबाज एमएल जयसिंघा, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और मुरली विजय हैं।

  • गाबा में भारत की ओर से एमएल जयसिम्हा ने पहला टेस्ट शतक 1968 में लगाया गया था। तब जयसिम्हा ने 101 रन की आकर्षक पारी खेली थी। हालांकि भारतीय टीम जीत नहीं सकी।
  • इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1977 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 113 रन दिए थे। इसके बाद भारतीय टीम यह गेम 16 रनों से हार गई।
  • 2003 में सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में 144 रन की पारी खेली थी। यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर ख़त्म हुआ था।
  • इसके 11 वर्ष बाद 2014 में मुरली विजय ने इसी मैदान पर 144 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। गाबा में शतक बनाने वाले सभी चारों भारतीय खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं।

2014 के बाद से किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने गाबा में टेस्ट शतक नहीं बनाया है।

बता दें कि सीरीज फिलहाल एक जीत और एक हार के साथ बराबरी पर है। टीम इंडिया ने पहला मैच 295 रनों से जीता। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया था।

अब सभी की निगाहें गाबा में होने वाले मैच पर टिकी हैं। देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का कैसे सामना करते है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 13 =