कोलकाता : महानगर में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में जानलेवा वायरस की वजह से कोलकाता में एक और चिकित्सक की मौत हो गई। मृतक का नाम डॉक्टर दिवाकर दास है। वह 67 साल के थे। दास कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत वार्ड नंबर 137 में मेडिकल ऑफिसर थे।
निगम सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दास की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। कोलकाता नगर निगम ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। केएमसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘डॉक्टर दास कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम योद्धा थे। उनके परिवार व दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।’ गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 से अब तक कई डॉक्टरों की जानें जा चुकी है। बड़ी संख्या में डॉक्टर व चिकित्साकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।