कोलकाता । स्वयंसेवी संस्था “एनआईपी” और “अनुभव” की पहल पर बुधवार को महानगर के प्रेस क्लब में नेत्र व अंगदान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में 100 लोगों ने स्वेच्छा से नेत्र व अंगदान किया। इसमें कई दिव्यांग लोग भी शामिल हैं। इस मौके पर एनआईपी के सचिव देबज्योति रॉय ने कहा कि समाज में रहनेवाले दिव्यांग भी इस सोसाइटी का हिस्सा हैं।
वे दूसरों से अलग नहीं है। हमे इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होकर इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित हरिदेवपुर में स्थित अनुभव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुशांत भट्टाचार्य ने कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी इसकी सफलता को बयां करती है।
राज्य में इस तरह के पहले आयोजन में 100 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से नेत्र और अंगदान के लिए योगदान दिया। इन्हें देख कर अन्य लोगों को समाज में दिव्यांगो के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी, हम इसकी उम्मीद करते हैं।