चैती छठ पर्व पर श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

हावड़ा। Chaiti chhath : चैती छठ पूजा का पहला अर्घ्य आज हावड़ा समेत बंगाल के विभिन्न स्थानों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। हावड़ा के नागाबाबा आश्रम, तेलकल घाट, रामकृष्णपुर घाट, शिवपुर घाट समेत सभी घाटों पर छठ व्रतीयों की भीड़ जुटी हुई थी, हालांकि कोरोना के चलते 2020 और अब 2021 में भी भीड़ काफी कम थी।

हावड़ा के रामकृष्णपुर धाट पर चैती छठ की सुव्यवस्था में 29 नं. वार्ड के पूर्व पार्षद शैलेश राय, अंकित पान्डे, प्रवीन पाठक, बल्लम चौधरी, पिंटु दास समेत बहुत सारे सामाजिक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + eight =