पाेप ने स्वीकारा, नन और पादरी भी देखते हैं पोर्न

वेटिकन। रोम के बिशप और ईसाई समुदाय के वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने एक सनसनीखेज लेकिन सच्चाई दुनिया के सामने रखते हुए स्वीकार किया है कि पोर्नोग्राफी का प्रभाव इतना अधिक बढ़ गया है कि कई पादरी और नन भी इससे नहीं बचे हैं और वे भी पोर्न देखते हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। बीबीसी ने “ डिजिटल और सोशल मीडिया के सर्वोत्तम इस्तेमाल के विषय पर वेटिकन सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए 86 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने स्वीकारा कि सोशल मीडिया पर पोर्नोग्राफी का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि आज की दुनिया में इससे कोई अछूता नहीं रह गया है।

यहां तक कि पादरी और नन भी इससे नहीं बचीं हैं। कई नन पोर्न देखती हैं। हालांकि यह गलत है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने साथ ही धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से इससे बचने की चेतावनी देते हुए इसे ईसाईयत के खिलाफ बताया है। यह पूरी तरह धर्म के खिलाफ है। इससे जितनी दूरी बनाई जा सकती है उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा।

थाईलैंड उद्योगपति ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता करने वाली कंपनी खरीदी : थाईलैंड में मीडिया जगत की महिला किन्नर उद्योगपति ने मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता कराने वाली कंपनी को दो करोड़ डॉलर में खरीद लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड में टेलीविजन शो बनाने वाली जेकेएन ग्लोबल समूह की प्रमुख ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप ने मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता करने वाली कंपनी को खरीद लिया है। वह लोकप्रिय रियलिटी शो प्रोजेक्ट रनवे और शार्क टैंक के थाई संस्करणों में अभिनय कर चुकी हैं।रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी कभी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सह-स्वामित्व में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + six =