कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय के बाद अब कलकत्ता विश्वविद्यालय में भी एक छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने दावा किया है कि कई महीने पहले उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बहुत हल्की धाराएं लगाकर पुलिस ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। उक्त छात्र का एडमिशन विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 में हुआ था।
उसने आरोप लगाया है कि सीनियर्स ने उससे शराब मंगाई, शराब पीने के लिए मजबूर किया, शराब पिया हुआ ग्लास धोने को मजबूर किया। इंट्रोडक्शन के नाम पर उसके कपड़े उतारे गए। राज्य मानवाधिकार आयोग से लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और पुलिस को शिकायत देने का कोई लाभ नहीं हुआ है।
संबंधित खबरें || जरूर पढ़े...
- जादवपुर में छात्र की मौत पर बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज सतर्क
- छात्रावास अधीक्षक का दावा : खूब होती थी रैगिंग, प्रबंधन सब कुछ जानता था
- जादवपुर कांड : दो घंटे तक छात्र को हॉस्टल में निर्वस्त्र कर घुमाया था
उक्त छात्र फिलहाल बालीगंज स्थित अपने घर पर रह रहा है। छात्र विश्वविद्यालय में आईटी से बीटेक कर रहा है। इस बारे में रजिस्ट्रार ने कहा है कि शिकायत मिली थी और कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन क्या कुछ कार्रवाई की गई इस बारे में उन्होंने बताने से इनकार कर दिया।