कोलकाता : बंगाल के हाई प्रोफाइल नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं को नोटिस भेजकर आय और व्यय का हिसाब मांगा है। सोमवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, हावड़ा के सांसद प्रसून बंद्योपाध्याय और पूर्व मंत्री मदन मित्रा को नोटिस भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में फरार चल रहे एंजेल एग्रीटेक समूह के प्रबंध निदेशक नाज़ुबुल्ला को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार पहले भी तृणमूल के तीनों नेताओं से आय-व्यय, संपत्ति और बैंक खातों की जानकारी भी मांगी गई थी। लेकिन उन्होंने अभी तक जमा नहीं दिया जिसके बाद फिर नोटिस भेजा गया है। सूत्रों ने कहा कि तृणमूल नेताओं को सभी दस्तावेज अगले एक सप्ताह के भीतर ईडी को सौंपना होगा। ईडी के अधिकारी ने कहा कि इस मामले में लॉकडाउन से पहले और पिछले जुलाई में भी नोटिस भेजा गया था।