नारायणगढ़ में गूंजा शोर! हल्ला बोल – हल्ला बोल!!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के नारायणगढ़ में केंद्र सरकार की नई कृषि नीति के विरोध में वामपंथी कृषक संगठनों के समूह ने जुलूस निकाला और विरोध प्रदर्शन किया । जुलूस में शामिल नेताओं में विप्लव भट , गुणधर पात्र , शिशिर कुमार पात्र और तापस सिन्हा प्रमुख रहे । जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न भागों की परिक्रमा करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की । सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश का बेड़ा गर्क करने के बाद अब केंद्र सरकार कृषि और खेती – किसानी को बर्बाद करने पर तुली है । सब कुछ कारपोरेट के हवाले करने की कोशिश हो रही है । राजधानी दिल्ली में किसानों के साथ ज्यादती हो रही है ।

आज जो लोग भी इसके घातक प्रभावों को समझ नहीं रहे हैं वे बड़ी गफलत में है । इसका अंजाम लोगों को तब समझ आएगा जब नोटबंदी और जीएसटी की तरह सब कुछ दांव पर लग चुका होगा । लेकिन वामपंथी ताकतें ऐसा नहीं होने देगी । इसके खिलाफ हमारा आंदोलन निर्णायक मोड़ तक जारी रहेगा । हमारा एकमात्र भरोसा जनसमर्थन पर है । उम्मीद है जनता हमारा साथ देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 2 =