तृणमूल कांग्रेस में कोई अनुशासन नहीं : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता : कुछ दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है। अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के स्वागत समारोह में कहा कि वहीं भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और देश सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की बैठकों में पारित होने वाले प्रस्तावों को रिकॉर्ड तक नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर काम करेंगे ताकि राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आए और पश्चिम बंगाल ‘सोनार बांग्ला’ बन जाए। पश्चिम बंगाल को सक्षम नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना होगा।’’

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि अनेक राज्यों ने किसानों को लाभ दिलाने के लिए इस योजना का फायदा उठाया है, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इससे इनकार कर दिया और किसानों को इसके लाभों से वंचित कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘अब जरूरी है कि देश में शासन कर रही पार्टी ही यहां भी सत्ता में आए।’’ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘दीदी (ममता बनर्जी) कह रही हैं कि भाजपा बाहरी पार्टी है। बंगाल पाकिस्तान में जा रहा था।

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और उनकी वजह से आज का पश्चिम बंगाल है।’’ उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बाहरी मानती हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि दुनिया मोदी के नेतृत्व को मानती है, लेकिन बनर्जी नहीं मानतीं। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के बलूचिस्तान की जनता मोदीजी का सम्मान करती है और वहां के लोग उन्हें राखी भेजते हैं। वह अमित शाह को भी बाहरी मानती हैं। वह पश्चिम बंगाल में आने वाले लोगों के खिलाफ बाहरी होने का माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं।’’

विजयवर्गीय ने कहा कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल की कार पर हमला किया गया, जिसके बारे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट भेज दी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जहां सफेद साड़ी और चप्पल पहनती हैं, वहीं उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) 25 लाख रुपये का चश्मा पहनते हैं और सात करोड़ रुपये के आवास में रहते हैं, जिसमें लिफ्ट भी है। भाजपा महासचिव ने कहा, ‘‘ये तृणमूल कांग्रेस के नेता कह रहे हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मवेशियों की तस्करी के पीछे कौन है? इन सबके पीछे उनके भतीजे हैं।’’ विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस राज्य में तानाशाही चला रही है। भाजपा में लोकतंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 13 =