कोलकाता (Kolkata): नितिन गडकरी, (केन्द्रीय मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, भारत सरकार), ने मंगलवार को पूरे देश में 50 लघु उद्योग क्लस्टरो का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उद्घाटन किया। इसमे सर्वाधिक 8 क्लस्टर तमिलनाडु से थेे। पश्चिम बंगाल से मुर्शिदाबाद, नदिया और बर्दवान जिलों में स्थित तीन क्लस्टरो का उद्घाटन हुुआ। नदिया जिले में शुद्ध खादी भंडार के अंतर्गत चित्रशाली खादी क्लस्टर का उद्घाटन किया गया। इस क्लस्टर में चरखो से सूत कातना, करघो से कपड़ा बुनना एवं सिलाई-कटाई द्वारा रेडीमेड पोशाक बनाने की शिक्षा एवं सुविधा दी जायेगी।
सम्पूर्ण क्लस्टर की लागत करीब 1.80 crores की है जिसमें केंद्रीय सरकार ने स्फूर्ति स्कीम के अंतर्गत करीब 1.65 crore ka अनुदान दिया. ये राशि विभिन्न मुद्दो जैसे भवन निर्माण, चरखो, हथकरघो, एवं सिलाई-कटाई मशीन, कारीगरों की शिक्षा इत्यादि पर खर्च होगी। इस क्लस्टर के द्वारा करीब 251 स्थानीय, अधिकतर महिला, कारीगरों को रोजगार मिलेगा।सम्पूर्ण प्रक्रिया में KVIC ने नोडल एजेंसी की महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। शुद्ध खादी भंडार , देश की चुनिंदा एवं पुरातन खादी संस्थानों में से एक है जिसका उद्घाटन स्वयं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने कर कमलों से दिनाँक 1.1.1989 को, उनके महात्मा गांधी रोड स्थित शो रूम से किया था।