नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में होगी। उन्होंने बताया है कि दो दिन की ये बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी। इसके पहले विपक्षी दलों की बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। उसमें देश के 15 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने ट्विटर पर जानकारी दी है, “हम 17 और 18 जुलाई 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक पुख्ता नज़रिया देने के संकल्प को लेकर अडिग हैं।”
विपक्षी दलों की बैठक पहले 14 जुलाई को होनी थी लेकिन बाद में तारीख आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया गया। पिछली बैठक में हिस्सा ले चुके तमाम विपक्षी दलों के नेता तारीख में बदलाव को लेकर संकेत दे रहे थे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।