पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि हरिवंश नारायण सिंह ने पद के लिए अपना ईमान बेच दिया है। हरिवंश 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। हालांकि जेडीयू समेत कई विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। नीरज कुमार का यह भी कहना है कि इस पर पार्टी कार्यवाई करेगी। पूर्व पत्रकार हरिवंश जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं।
बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के दौरान सितंबर 2020 में वो राज्यसभा के उपसभापति चुने गए थे। जेडीयू का आरोप है कि जब पार्टी ने तय किया था कि नए संसद के उद्घाटन का पार्टी बहिष्कार करेगी, वैसे समय में हरिवंश ने कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी की नीतियों से अलग काम किया है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक तस्वीर दिखाते हुए यह भी आरोप लगाया है कि सरकार की तरफ़ से हरिवंश को भी उचित सम्मान नहीं दिया गया और जिस कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति यानी उपराष्ट्रपति तक को नहीं बुलाया गया लेकिन हरिवंश ने बौद्धिकता का ईमान बेच दिया।