न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा

सिडनी। टी20 विश्व कप 2021 की उपविजेता न्यूज़ीलैंड ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 मैच में 89 रन से रौंदकर अपने टी20 विश्व कप 2022 अभियान की शुरुआत की। न्यूज़ीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (92 नाबाद) और फिन ऐलेन (42) की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद कीवी टीम ने टिम साउदी (6/3) और मिशेल सैंटनर (31/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 111 रन पर ऑलआउट कर दिया।

कॉनवे-ऐलेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये चार ओवर में 55 रन जोड़े। ऐलेन के आउट होने के बाद कॉनवे अंत तक खड़े रहे और न्यूज़ीलैंड को 200 रन के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में धराशाई हो गई। केवल दो कंगारू बल्लेबाजों ने 20 रन के आंकड़े को छुआ।

जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 28(20) रन बनाये जबकि पैट कमिंस ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाये।न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 20 मैचों में केवल पांच बार जीत हासिल की है। केन विलियमसन एकलौते कीवी कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा दो बार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − four =