अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में नव वर्ष का अपने ही अंदाज में स्वागत हुआ। इसे लेकर पूरे दिन जगह-जगह गहमागहमी बनी रही। बुधवार की सुबह से ही विभिन्न भागों में स्थित मंदिरों में खासी रौनक रही जो शाम तक कायम रही।
वहीँ बड़ी संख्या में लोग पिकनिक स्थलों को निकल पड़े। खड़गपुर के खरीदा स्थित शारदा समिति ट्रस्ट द्वारा सत्संग व पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों के बीच भोग का वितरण भी किया गया।
झाड़ग्राम जिला अंतर्गत चिल्कीगढ़ व कोकड़ाझाड़ तथा पश्चिम मेदिनीपुर के गोपगढ़ आदि स्थानों पर खासी भीड़भाड़ रही। पूर्व मेदिनीपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दीघा में खासी भीड़ रही।
वहीँ, जिला मुख्यालय नए साल के पहले दिन तमलुक स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इनमें से अधिकांश तीर्थयात्री आने वाले वर्ष के लिए माँ का आशीर्वाद लेने के लिए, 51 पीठों में से एक, तमलुक में स्थित देवी वर्गभीमा मंदिर में दर्शन को आए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।