बंगाल में स्कूलों के लिए जारी किए गए नए दिशानिर्देश

कोलकाता। देशभर में कोरोना महामारी के काबू में होने के बाद से आम जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है। इस कड़ी में अलग-अलग राज्यों में स्कूलों का खुलना भी जारी है। स्कूलों में कक्षाओं के संचालन के शुरू करते समय सभी तरह की कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं से जुड़े निर्देश जारी किए हैं।

इस निर्देश के तहत सभी संबद्ध स्कूलों में अब दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होंगी। वहीं नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं का आयोजन मंगलवार और गुरुवार को किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह फैसला कोरोना से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल के स्कूलों को लगभग एक साल के बाद 16 नवंबर से फिर से खोला गया था। सरकारी आदेशों के अनुसार, स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई थी । बता दें कि स्कूलों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ सख्त दिशानिर्देशों के साथ फिर से शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 20 =