नयी दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से देशभर में कुल मिलाकर कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले हर रोज सामने आ रहे थे। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को 9 हजार 111 और 18 अप्रैल को कोरोना के 7 हजार 633 नये मामले सामने आये हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 11 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है। इनमें सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली के निवासी हैं।
कोरोना संक्रमण की स्थिति देशभर में काफी गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से सबसे ज्यादा राजधानी दिल्ली में 4 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवा दी है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और कर्नाटक में भी एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 505 नये मामले दर्ज किये गये जिसमें से 262 मामले अकेले मुंबई से सामने आये हैं। इसके अलावा पूणे, औरंगाबाद, अकोला जैसे शहरों से भी कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये। हरियाणा में कोरोना के 898 नये मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, यमुनानगर जैसे शहरों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नियमित रूप से ऑफिसों की सफाई करने का भी उन्होंने आदेश जारी किया है।