देश में कोरोना के नये मामले चार हजार से अधिक

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 4,271 दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 31 लाख 76 हजार 817 तक पहुंच गयी हैं। इस दौरान 15 लोगों की महामारी की चपेट में आकर मौतें हुई हैं, जिससे कुल मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 24 हजार 692 हो गई है। इसी के साथ देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के सक्रिय मामलों में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामले 1,636 बढ़कर 24,052 हो गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 09 लाख 46 हजार 157 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 2,619 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 13 हजार 699 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85.26 करोड़ कोविड परीक्षण अब तक किये जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के 785 सक्रिय मामले बढ़कर 8,290 हो गये हैं।

इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 667 बढ़कर 6484290 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 20 बढ़कर 69786 है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 761 बढ़कर 5,888 हो गयी है। वहीं, 595 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7737950 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,865 है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 31 बढ़कर 2,260 हो गयी है।

वहीं, 191 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3910691 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40107 पर स्थिर है। दिल्ली में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 1,467 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 384 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1880708 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =