नेपोटिज्म की वजह से करियर काफी प्रभावित हुआ : प्राची देसाई

मुंबई। मुंबई। टीवी शो ‘कसम से’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली प्राची देसाई ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। प्राची ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी है। प्राची के अनुसार, बॉलीवुड में भी पॉलिटिक्स की तरह करप्शन है। साथ ही यहां नेपोटिज्म की जड़े काफी मजबूत है, जिसकी वजह से उनके फिल्मी करियर पर बुरा असर पड़ा है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि नेपोटिज्म की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा खूब चर्चाओं में रहा है। प्राची देसाई ने भी नेपोटिज्म को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्राची देसाई ने कहा है कि नेपोटिज्म की वजह से उनका करियर काफी प्रभावित हुआ है।प्राची देसाई ने कहा, “मैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अभिषेक कपूर की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे रॉक ऑन का ऑफर दिया। मैं तब बहुत छोटी थी और इंडस्ट्री में ज्यादा दोस्त भी नहीं थे।

मुझे नहीं लगता कि उस समय किसी ने मुझे गंभीरता से लिया, क्योंकि उन्होंने सोचा होगा कि मैं सिर्फ एक फिल्म का चमत्कार था। शुक्र है, अपने डेब्यू के बाद, मैंने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई जैसी फिल्म की और बाद में बोल बच्चन में काम किया। मुझे हमेशा संघर्ष करना होगा, क्योंकि मैं एक स्टार किड्स नहीं हूं और इंडस्ट्री में स्टार किड्स के तरह बाहरी लोग फिट नहीं होते। मुझे लगता है कि मैं ईमानदार से कह सकती हूं कि ये इंडस्ट्री बाहरी लोगों के लिए बेहद मुश्किलों से भरी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 9 =