सिलीगुड़ी। विभिन्न नेपाली सामाजिक संगठनों ने हांगकांग मार्केट का बहिष्कार करने के लिए बागडोगरा में एक बैठक बुलाई। यह निर्णय सिलीगुड़ी के हांगकांग में कपड़े खरीदने के दौरान नेपाली भाई-बेटियों को बेइज्जत कर पीटने की खबर सामने आने के बाद ली गयी है। नेपाली समाजिक संगठनों द्वारा अब न केवल इसका कड़ा विरोध और निंदा की जा रही है, बल्कि हांगकांग मार्केट में नहीं जाने का भी निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया और खबरों में यह बात सामने आने के बाद कि हांगकांग मार्केट में सामान खरीदने के दौरान नेपाली भाषी युवक-युवतियों को स्थानीय दुकानदारों ने पीटा, इसलिए बागडोगरा के नेपाली समुदाय के लोगों ने आज बहिष्कार करने का फैसला किया है. इसके अलावा बैठक में दार्जिलिंग, कार्शियांग, कालिमपोंग, सिक्किम और तराई, डुवर्स और नेपाल से आए लोगों से भी घटना के विरोध में हांगकांग मार्केट के बहिष्कार करने की अपील की है।