तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल अंतर्गत पश्चिम मेदिनीपुर जिला मुख्यालय मेदिनीपुर स्थित राजा नरेन्द्र लाल खां महिला महाविद्यालय (स्वशासित) के एनसीसी, एनएसएस व शिक्षा विभाग की छात्राओं तथा एनसीसी व एनएसएस कैडेटों की ओर से एनसीसी डे का पालन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मेदिनीपुर के पौर प्रशासक सोमेन खां, एनसीसी जेसीओ सूबेदार अमन कुमार, हवलदार एस.दत्ता, वसुंधरा जनकल्याण ट्रस्ट के सुमन पात्र व पूर्णेंदु जाना तथा केशपुर ब्लॉक वॉलंटियरी ब्लड डोनर्स फोरम के फारुख मल्लिक समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राजा नरेन्द्र लाल खां महाविद्यालय (स्वशासित) की प्राचार्य जयश्री लाहा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए एनसीसी डे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। फारुख मल्लिक और सुमन पात्र ने प्राचार्य को आश्वस्त किया कि सामाजिक गतिविधियों में वे संस्थान की हर संभव सहायता करेंगे। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसे नयाग्राम अस्पताल ने संग्रहीत किया।