Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के अन्तर्गत पश्चिमबंग हिंदी अकादमी के तत्वावधान में पहली बार कोलकाता स्थित बांग्ला अकादमी के सभागार में आगामी 28 एवं 29 दिसम्बर को राष्ट्रीय लघुकथा उत्सव-2023 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में साहित्य अकादमी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार देवेश तथा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर एजुकेशन यूनिवर्सिटी की उपकुलपति डॉ. सोमा बंद्योपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
इस मौके पर हो रहे विभिन्न सत्रों के कार्यक्रमों में अशोक भाटिया (करनाल), कान्ता सिंह (भोपाल), सिद्धेश्वर (पटना), मार्टिन जान, रविशंकर सिंह, पंकज साहा, डॉ पूरन सिंह, सेराज खान बातिश, जसबीर चावला, शिखर चन्द जैन, विद्या भंडारी, कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड, रावेल पुष्प, पूनम आनन्द, श्यामल भट्टाचार्य, तृष्णा बसाक, दिनेश वढेरा, अशोक झा, विनय भूषण ठाकुर जैसी साहित्यिक हस्तियां मौजूद रहेंगी।
अकादमी के सदस्य तथा कार्यक्रम संयोजक रावेल पुष्प ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता को वैसे तो देश की सांस्कृतिक राजधानी कहलाये जाने का गौरव प्राप्त है, लेकिन इस तरह लघुकथाओं पर उत्सव पहली बार आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर साहित्य प्रेमियों में काफ़ी उत्साह है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।