मुंशी प्रेमचंद जयंती पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं काव्य पाठ आयोजित

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं हिंदी परिवार इंदौर इकाई उज्जैन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में विश्व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचन्द जी की जयंती पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 31 जुलाई रविवार को दोपहर 1.30 बजे भारतीय ज्ञानपीठ माधव नगर पर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव एवं हिंदी परिवार इंदौर इकाई उज्जैन प्रभारी डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश पाण्डेय कुलपति सारस्वत अतिथि डॉ. अशोक कुमार भार्गव IAS पूर्व कमिश्नर रीवा विशिष्ट अतिथि कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठी गांधीवादी विचारक उज्जैन।

सुवर्णा जाधव पुणे राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. सुनीता मंडल कोलकाता राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा अध्यक्ष कला संकाय, कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय तथा अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। शोध पत्र का वाचन एवं काव्य गोष्ठी में कविता पाठ डॉ. मनीषा दुबे, डॉ. मोहन बैरागी, मोहनलाल वर्मा रिचा तिवारी, दीपिका कटरे पुणे राकेश छोकर, संगीता श्रीवास्तव, डॉ. मुक्ता कौशिक, दाखा कारपेन्टर, सुनीता राठोर, दिव्या सक्सैना आदि करेंगे।

समारोह में प्रबुद्ध वर्ग से आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी, सह आयोजक प्रभा बैरागी, संयोजक सुनीता राठौर, संयोजक मणिमाला शर्मा, कल्पना शाह, डॉ. रेखा भालेराव, डॉ. ज्योति जैन संध्या शिवहरे डॉ. मनीषा दुबे, संजय जौहरी, मनीषा खेडेकर, भुवनेश्वरी जायसवाल, साधना शर्मा, डॉ. चित्रा जैन, संजय जौहरी, परवीन शेख, ललिता आशापुरे, नरगिस खान आदि ने अनुरोध किया है।c1972646-be06-4b69-bebd-ec2406102362

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =