राष्ट्रीय कवि संगम हुगली ज़िला इकाई ने पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को काव्यांजलि अर्पित किया

पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन-एक युग का अंत

कोलकाता। राष्ट्रीय कवि संगम हुगली ज़िला इकाई द्वारा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी को गूगल मीट के माध्यम से काव्यांजलि अर्पित की गयी। संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारम्भ संस्था की हुगली ज़िला अध्यक्ष रीमा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से किया गया। तदुपरांत पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के दुःखद निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति हेतु प्रार्थना की। डॉ. राय ने पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व यूपी विधानसभा अध्यक्ष, दिग्गज नेता, एक संवेदनशील कवि, आदरणीय केसरीनाथ त्रिपाठी जी का निधन एक युग का अंत एवं अपूर्णीय क्षति है।

कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ कवयित्री एवं संस्था की प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह एवं प्रांतीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम उपस्थित रहे। सभी आगन्तुकों का स्वागत संस्था के हुगली ज़िला संरक्षक डॉ. राज कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया। रीमा पाण्डे द्वारा केशरी नाथ त्रिपाठी जी की पंक्तियों द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में विष्णु प्रिया त्रिवेदी, कामायनी पांडेय, पुष्पा मिश्रा, पीयूष चतुर्वेदी (हल्द्वानी), शैलेन्द्र सिंह “सुमन” (पूना), सूर्य कान्त (मोहन) चतुर्वेदी, डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, रामपुकार सिंह, श्यामा सिंह, रीमा पाण्डेय, तथा प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय ने अपनी प्रभावशाली एवं मनमोहक ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया।

प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय द्वारा अध्यक्षीय प्रतिवेदन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वागता बसु, चन्द्रिका पाण्डेय “अनुरागी”, शिवप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, राहुल चतुर्वेदी, कविंद्र तिवारी, विद्यापति पाण्डे, गौरी शंकर दमानी, पंकज पाण्डेय, पवन पेड़ीवाल, आनन्द अग्रवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाज सेवी काव्यप्रेमी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय कवि संगम के हुगली ज़िला सचिव सूर्य कान्त (मोहन) चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =