संपन्न हुआ राष्ट्रीय हिंदी परिषद (कोलकाता) का वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम

हावड़ा : गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हिंदी के लिए समर्पित संस्था राष्ट्रीय हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह में हावड़ा, कोलकाता, उत्तर 24 परगना और हुगली के साहित्यिक, सामाजिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों के सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण हावड़ा के अवनी मॉल के विपरीत श्री शांति विद्यालय में आयोजित किया गया था। पूरा आयोजन संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन चंद्रदेव चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार राय, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्त एवं राष्ट्रीय सचिव अमित कुमार तिवारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

संस्था के राष्ट्रीय महासचिव भिर्गुनाथ पाठक एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रणवेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।सुबह संस्था की तरफ से पदाधिकारियों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लिट्टी चोखा भोज का आयोजन किया गया था। संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया एवं राजभाषा हिंदी के और भी ज्यादा प्रचार प्रसार करने एवं हिंदी को राष्ट्रभाषा की मान्यता कैसे मिले इस पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय हिंदी परिषद समय-समय पर कवि सम्मेलन तथा विद्यार्थियों के लिए हिंदी में कहानी और कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित करती रहती है, साथ ही हिंदी के नए पुराने रचनाकारों को भी विभिन्न माध्यमों से उचित मंच प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =